महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नईंकोट के निवासी सूबेदार विनोद सिंह की 26 जनवरी 2020 दिन रविवार को बर्फबारी के चपेट में आने से तबियत खराब हो गयी थी । सैनिको ने सूबेदार विनोद सिंह को नजदीक के मलेट्री हास्पिटल में भर्ती करवाया जहाँ इलाज के दौरान ह्र्दयगति रुकने से मौत ही गयी । सेना के अधिकारियो ने मोबाइल के जरिये रविवार को लगभग 9 बजे फोन कर परिजनों को मौत की सुचना दी। खबर मिलते है घर पर कोहराम मच गया।
Advertisement
वहीं बुद्ववार को लगभग पांच बजे शहीद का शव उनके पैथिक गांव नईंकोट में लगभग पांच बजे शाम को पहुचा तो हजारो की सख्या में ग्रामीण जनता और जनप्रतिनिधो ने शहीद के घर सात्वना देने पहुंच गए।
आपको बतादें कि 44 वर्षीय सूबेदार विनोद सिंह की तैनाती राजपूताना रेजिमेंट में सूबेदार पद पर इंडो भूटान बार्डर पर तैनात थे ।शहीद जवान के भाई दिनेश सिंह ने बताया की पिता राम सिहासन सिंह भी सेना के जवान थे। पिता के बताये रास्ते पर चलते हुए अपने देश की सेवा करने के लिए विनोद सिंह 1996 में सेना में भर्ती हुये थे।करगिल युद्व में भी अहम भूमिका निभाई।
शहीद जवान विनोद सिंह को दो पुत्र एक पुत्री है । पुत्री स्नेहा सिंह उम्र 15 बर्ष,पुत्र निशात सिंह उम्र 13 बर्ष व अनुभव सिंह 10 बर्ष और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
आज दिन गुरुवार को शहीद जवान का शव सुबह लगभग 9 बजे गांव से अंतिम संस्कार के लिए जोगियाबारी ले जाया गया। जोगियावारी के डंडा नदी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ 11 बजे गार्ड ऑफ आनार देकर अंतिम सस्कार किया गया । इस अवसर पर भारत माता के नारों से बातावरण गूँजता रहा हजारो की सख्या में लोगो ने पहुचकर शहीद सूबेदार बिनोद सिंह के शव यात्रा में शामिल हुये। जैसे ही इनकी शव यात्रा जोगीबारी घाट पर पहुचा वहा पर मौजूद 66 वाहिनी के जवानों ने कंधों पर उठाकर घाट तक ले गये।
शहीद की चिता की मुखाग्नि उनके पुत्र निशात सिंह ने दिया शहीद की शव लेकर आये सेना के जवान संदीप, सन्तोष ने सेना जवानों के तरफ से 65 हजार का चेक शहीद की पत्नी को सौप।
इस मौके पर जन प्रतिनिधियो में पूर्व सासंद कुँवर अखिलेश सिंह , पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ़ मुन्ना सिंह,महराजगंज के सासंद पकंज चौधरी , सपा में शामिल हुआ सुनील सिंह ,प्रदीप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा ,सदामोहन उपाध्यय, पुलिस प्रशासन साहित् एसएसबी के जवान और हजारो की सख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।