स्टडी : सर्दी में और तेजी से फैलेगा कोरोना, नवंबर तक हो सकते हैं एक करोड़ मरीज
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत के लिए भयभीत करने वाली स्टडी सामने आई है। कोरोना वायरस से संबंधित स्टडी में कहा गया है कि सर्दी में देश में कोरोना के मामलों में तेजी आ सकती है।
इसके अलावा एक नवंबर तक देश में कोरोना के एक करोड़ से ज्यादा केस हो सकते हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा पांच लाख तक पहुंचने की आशंका है।
आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स भुवनेश्वर की संयुक्त स्टडी में कहा गया, सर्दियों की शुरुआत से भारत के में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है।