डीडीयू में अजब गड़बड़झाला, काम किया किसी और ने भुगतान किसी और को

421

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में घोटाले का मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उलझते जा रहे हैं।

Advertisement

सीएम पोर्टल पर भेजे गए जवाब में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार किया कि भुगतान में गड़बड़ी हुई है।

टेंडर किसी और को मिला जबकि भुगतान किसी और को हो गया।

यह मामला 2018 में छात्रावासों में दरवाजे और हीरापुरी कॉलोनी आवास की मरम्मत के काम का है। करीब 12 लाख रुपए के काम का टेंडर सिंह एंड कंपनी को मिला।

ठेकेदार पियूष कुमार सिंह ने बकायदा काम कराया था। इसकी पुष्टि विश्वविद्यालय के इंजीनियर ने भी की है।

इस मामले में विश्वविद्यालय के एकाउंट सेक्शन में खेल हो गया। कर्मचारियों ने इस काम का भुगतान दूसरे फर्म को कर दिया।