Home न्यूज़ सीएम सिटी में आँकड़ों का खेल, सरकारी रिकार्ड में 48 घंटे में...

सीएम सिटी में आँकड़ों का खेल, सरकारी रिकार्ड में 48 घंटे में कोरोना से सिर्फ 2 मौतें, लाशें जली 17

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गोरखपुर में भी लगातार संक्रमण बढ़त ही रहा है।

स्वास्थ्य सेवाएं लगभग चरमरा गई है। यह हाल किसी एक राज्य या शहर तक सीमित नहीं रह गया है हर जगह से इसी तरह की खबरें आ रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर में इससे अछूता नहीं है यहां भी पिछले दिनों संक्रमण तेजी से बढ़ा है। सरकारी आँकड़ों के अनुसार अबतक 27963 लोग कोरोना संक्रमित पे जा चुके हैं।

लेकिन अचानक कल रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 773 से घटकर 576 आ गई इस आंकड़े को देखकर आपको थोड़ी राहत हो सकती है।

लेकिन जरा रुकिए यह सरकारी आंकड़े हैं जिस पर प्रश्न चिन्ह दूसरे सरकारी विभाग लगा रहे हैं। सीएमओ द्वारा जारी कोरोना संक्रमण की आधिकारिक लिस्ट में पिछले 48 घंटे में सिर्फ 2 मौतें कोरोना से बताई गई हैं।

17 अप्रैल को जारी लिस्ट जिसमें 0 मौतें बताईं गईं

जबकि अमरउजाला अखबार को दिए अपने बयान में नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र ने बताया कि शनिवार को राप्ती के तट पर बनाए गए अंत्येष्टि स्थल पर 17 संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया गया था जिनकी कोरोना की वजह से मौत हो गई थी।

17 अप्रैल को जारी लिस्ट जिसमें सिर्फ 2 मौतें बताईं गईं

अब सवाल यह उठता है कि जब 48 घंटे में सिर्फ दो मौतें ही कोरोना से हुई थी तो 17 शव राजघाट पर कैसे पहुंचे? इस बारे में जानने के लिए गोरखपुर लाइव की टीम ने जब सीएमओ से संपर्क किया तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं जिला सूचना अधिकारी का कहना है कि इस संदर्भ में नगर निगम अथवा सीएमओ ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे।

हालांकि यह आँकड़े अभी सिर्फ गुरु गोरखनाथ घाट के हैं, जबकि कब्रिस्तानों और अन्य घाटों पर भी कुछ अंतिम संस्कार हुए हैं।

सरकार के इन आंकड़ों पर फैसला आपको करना है क्योंकि सुरक्षा आपकी है इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है वरना आप महज आंकड़े भर हैं।

Exit mobile version