सांसद रवि किशन का बयान- बॉलीवुड में Nepotism के कारण हटाना पड़ा शुक्ला सरनेम

429

दिल्ली। आज सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Advertisement

कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई को सहयोग करने और सभी संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई उसे भी देखेगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार को एफआइआर दर्ज करने का अधिकार है।

जिसके बाद सुशांत सिंह राजूपत की मौत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई से कराने के निर्णय का अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने स्वागत किया है।

एक निजी चैनल से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि आज सुप्रीम ने सीबीआई जांच का आदेश देकर एक ऐतिहासिक फैसला किया है और यह एक परिवार की ही खुशी नहीं, बल्कि पूरे देश की खुशी का दिन है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि वहां पर लोग हमें भैया कहते हैं और उत्तर प्रदेश और बाकी छोटे जिलों से जो लोग आते हैं, उनको नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ता है।