DDU यूनिवर्सिटी कैंपस में बनेगा गर्ल्स के लिए स्पेशल पिंक टॉयलेट

397

गोरखपुर। DDU यूनिवर्सिटी के छात्राओं को अब अलग से टॉइलेट के व्यवस्था की जाएगी। इस नए टॉइलेट का नाम पिंक टॉइलेट होगा।

Advertisement

परिसर में छात्राओं को सुरक्षित करने के क्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है।

विश्वविद्यालय ने परिसर में पिंक टायलेट बनवाने का निर्णय लिया है, जिससे छात्राओं के लिए सुरक्षित और सुविधायुक्त शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी।

शौचालय तो बने हैं पर सुरक्षा नहीं

वैसे तो विश्वविद्यालय के सभी संकायों में छात्राओं के लिए छात्रों से अलग शौचालय का इंतजाम है।

दिक्कत यह है कि अधिकतर महिला शौचालय छात्र शौचालय के साथ ही बनाए गए हैं। ऐसे में छात्राओं के सामने सुरक्षा की समस्या हमेशा बनी रहती है।