होली में दिल्ली से गोरखपुर के लिये 15 दिन तक स्पेशल फ्लाइट
गोरखपुर। मार्च में स्पाइस जेट का विशेष विमान 15 दिन दिल्ली के लिए विमान भरेगा। विमानन कंपनी ने शेड्यूल जारी करने के साथ ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। होली में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढऩे की वजह से विमानन कंपनी ने उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। सबकुछ ठीक रहने पर 27 मार्च से (समर शेड्यूल) में इसे नियमित भी किया जा सकता है।
इन तिथियों को मिलेगी यह सेवा
तय शेड्यूल के अनुसार विमान एक से आठ मार्च और 15 से 21 मार्च के बीच उड़ान भरेगा। 189 सीट वाला विशेष विमान दिन में 2.25 बजे दिल्ली से यात्रियों को लेकर शाम 4.05 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। आधे घंटे बाद यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो जाएगा।
एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विशेष विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है।
शनिवार को विमान के आने-जाने का शेड्यूल मिल गया। अभी तक इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया के एक-एक विमान गोरखपुर से दिल्ली के लिए रोजाना उड़ान भरते हैं। स्पाइस जेट की दूसरी फ्लाइट शुरू होने से दिल्ली आने-जाने वाले विमान की संख्या चार हो जाएगी।