गोरखपुर। हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर देशभर में गुस्सा फूटा है। दिल्ली में कल जबरदस्त प्रदर्शन हुए तो यूपी के कई शहरों में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च करते हुए सड़कों पर उतरे।
Advertisement
उत्तर प्रदेश के हाथरस से ऐसी हैवानियत सामने आई है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है ।19 साल की लड़की के साथ दबंगों ने गैंगरेप किया।
15 दिन बाद पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में लड़की ने दम तोड़ दिया।
हाथरस कांड को लेकर गोरखपुर लाइव से बातचीत में सीमा समृद्धि ने कहा कि कल वो हाथरस जाएंगी और पीड़ित परिवार से मिलेंगी।
जिसके बाद अगर परिवार ने केस लड़ने की इच्छा जाहिर की तो वो हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए केस जरूर लड़ेंगी।
बातचीत में सीमा समृद्धि ने बताया कि अभी हां या नहीं का जवाब नहीं दे सकती मगर हां परिवार ने सहमति जताई तो दिल्ली में ही रहकर पीड़ित परिवार को न्याय जरूर दिलाऊंगी।
कौन है सीमा कुशवाहा?
सीमा समृद्धि कुशवाहा भारतीय वकील और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता है। जिन्होने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड मामले का केस लड़ा।
निर्भया के दोषियों को फांसी तक पहुंचाने वाली वकील सीमा कुशवाहा का यह पहला केस था और उन्होंने सात साल तक चले इस केस के लिए कोई पैसा नहीं लिया।
इतना ही नहीं वह निर्भया के माता-पिता की ओर से दोषियों के पक्ष पर हमेशा हमलावर रहीं और आखिरकार उन्होंने इस लड़ाई में जीत हासिल की।
वही हाथरस मामले को लेकर सीमा कुशवाहा ने चिंता जताई है और उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते हुए कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी कृपया करके हमारे देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ कीजिए। मन बहुत दुःखी होता है।
क़्या इस देश कि 49 फीसदी स्त्रियों को अपना जीवन जीने का भी अधिकार नहीं है ? निर्भया के बाद एक और निर्भया और पता कितनी निर्भया बनती जायेंगी ?
यूपी की पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए उन्होनें कहा ग्राउंड पर काम नही हुआ है। कल मेरी सीओ से बात हुई उन्होनें कहा धारा 164 के तहत लड़की का बयान दर्ज नही किया गया है। इसलिये रेप की धाराएं नही लगाई गई है ।