मनीष गुप्ता के परिवार से मिलने कानपुर जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

441
Advertisement

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज कानपुर जाएंगे. अखिलेश कानपुर में मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी मनीष के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि सीएम आज कानपुर का दौरा करेंगे. योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजे का एलान भी किया है. साथ ही मुख्‍यमंत्री ने परिजनों को निष्‍पक्ष जांच का आश्‍वासन भी दिया है.

इससे पहले बीती शाम सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर मनीष गुप्ता को श्रद्धां‍जलि दी थी. सपा नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही मृतक की पत्‍नी को नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी देने की मांग की.

Advertisement
Advertisement