सपा नेता राजेश यादव ने योगी सरकार पर किया हमला, कहा पूरे प्रदेश में है गुंडाराज
गोरखपुर। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है।यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस खुद कटघरे में खड़ी है।उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन चुका है।ऐसे में जरूरी है सपा कार्यकर्ता सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करें।और सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करें। उक्त बातें सपा के चिल्लूपार विधान सभा अध्यक्ष राजेश यादव ने उरुवा कस्बे में कुछ खास कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा।
बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग पालन किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी का गठन हो चुका है।कार्यकर्ता युद्धस्तर पर बूथ की मजबूती के लिए लग जाये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2022 में निश्चित ही प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारियों के चयन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट करें।