Home उत्तर प्रदेश सपा नेता आजम खान की हालत स्थिर, लखनऊ मेदांता में किया गया...

सपा नेता आजम खान की हालत स्थिर, लखनऊ मेदांता में किया गया है भर्ती

लखनऊ मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत स्थिर है। उनका ऑक्सीजन स्तर कुछ कम होने की वजह से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

हॉस्पिटल की आठवीं मंजिल पर बने कोरोना वार्ड में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है। जबकि आजम के बेटे अब्दुल्लाह की सेहत ठीक है।

सीतापुर जेल में बन्द आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर वहां के प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे अब्दुल्लाह को रविवार की रात लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

मेदान्ता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि सिटी स्कैन,एक्सरे व खून की कई जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण मिला है। जिसका डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है। मंत्री की तबीयत स्थिर है।

Exit mobile version