एसपी हेमराज मीणा ने किया नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन
बस्ती। बस्ती जिले के थाना गौर परिसर में बने नव निर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन एसपी हेमराज मीणा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेट कर जोरदार स्वागत किया। थाना परिसर के अन्दर बने प्रभारी निरीक्षक भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण थाना प्रभारी को लोगों की समस्याये सुनने में काफी समस्या उत्पन्न होती थी बीते दिनों थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दुबे उक्त भवन को गिरवाकर नवनिर्माण करवा दिया और इस कक्ष का उद्घाटन आज पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के द्वारा किया गया।
इस दौरान थाने पर तैनात पुलिस कर्मियो द्वारा थाना परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का दिया जा रहा पूरा ध्यान। उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पंकज- क्षेत्राधिकारी हरैया-शिव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक गौर-अनिल कुमार दुबे-पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती-अरविंद कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय