सपा के प्रतिनिधि मंडल ने पिपराइच में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 2 लाख का सौंपा चेक
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पिपराइच थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में अगवा महाजन गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र बलराम गुप्ता जिनकी हत्या हो गई थी उनके घर पहुचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा महाजन गुप्ता के खाते में RTGS द्वारा भेजे गए दो लाख रुपये की रसीद सौंपा गया। निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए गोरखपुर में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री जी ने पांच लाख रूपये दिये है।
समाजवादी पार्टी की मांग है कि पीड़ित परिवार को सरकार कम से कम पचास लाख रूपये दिया जाए समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपये की मदद संवेदना के तहत दे रही है।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार के कारण ही कानून व्यवस्था का संकट उत्पन्न हुआ है।
सरकारें अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से हटकर जब और कामों में उलझती रहती हैं तो इस तरह के संकट तो पैदा होते ही रहेंगे। उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गयी है। हत्या अपहरण जैसी दुखद घटनाएं प्रतिदिन घटित होते रहने से कानून का राज समाप्त है।