गोरखपुर महोत्सव की एडवांस फीस नही लौटा रहे सोनू निगम, DM ने कसा शिकंजा

1332

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव की बॉलीवुड नाइट में हिस्सा न लेने के बावजूद पाश्र्वगायक सोनू निगम द्वारा फीस वापस न किए जाने पर महोत्सव समिति ने सख्ती शुरू कर दी है। समिति उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया।

Advertisement

नोटिस में सोनू को फीस वापसी के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि तय अवधि में समिति के खाते में सोनू ने जीएसटी के अलावा एडवांस के तौर पर दी गई 40 लाख रुपये की रकम वापस नहीं की तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

11 से 13 जनवरी के बीच आयोजित महोत्सव के तीसरे दिन यानी 13 जनवरी की बॉलीवुड नाइट में सोनू निगम का कार्यक्रम होना था। इसके लिए सोनू के खाते में एडवांस के तौर 40 लाख रुपये और जीएसटी की रकम समिति ने भेजी थी।

आयोजन शुरू होने से पहले 10 जनवरी को ओमान के सुल्तान काबुश बिन सईद अल सईद का निधन हो गया, जिसकी वजह से सरकार ने 13 जनवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया।

ऐसे में महोत्सव समिति ने अंतिम दिन अर्थात 13 जनवरी का कार्यक्रम 14 जनवरी को करने का फैसला लिया लेकिन, नई तिथि पर प्रस्तुति देने के लिए सोनू राजी नहीं हुए। ऐसे में आनन-फानन सिंगर केके का कार्यक्रम आयोजित करना पड़ा था।

हलांकि सोनू निगम आधी रकम लौटाने को तैयार हैं। सोनू निगम का कहना है कि मैने किसी शर्त का उल्‍लंघन नहीं किया है और मैं महोत्‍सव में आने को तैयार था। महोत्‍सव का कार्यक्रम रद होने में मेरी कोई भूमिका नहीं है इसलिए प्रशासन रुपये लौटाने का दबाव नहीं बना सकता।