Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर के तारामंडल स्थित कुछ निजी हॉस्पिटल इलाज के नाम पर मरीजों...

गोरखपुर के तारामंडल स्थित कुछ निजी हॉस्पिटल इलाज के नाम पर मरीजों से वसूल रहे लाखों रुपए

गोरखपुर। यूं तो डॉक्टर को ईश्वर का दूसरा रूप कहते हैं क्योंकि वो अपने मरीजों की जान बचाता है लेकिन कुछ डॉक्टर और हॉस्पिटल ऐसे हैं जिन्हें मरीज की जान से बढ़कर पैसा प्यारा होता है। ऐसे ही कुछ निजी हॉस्पिटल हैं गोरखपुर के तारामंडल इलाके में जहां खुलेआम इलाज के नाम पर तीमारदारों से मोटे रकम वसूले जा रहे हैं। ये खेल इतने बड़े पैमाने पर चल रहा जिसका कोई हिसाब ही नहीं है।

इसकी सेटिंग भी ऐसी है जिसे आप समझ ही नहीं पाएंगे और तो और अगर आप इनका विरोध करेंगे तो ये गुंडे तक पाल रखे हैं जो मारपीट पर उतर जाते हैं। ऐसा नहीं है तारामंडल स्थित सभी प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज के नाम पर लूट रहे हैं मगर कहते हैं ना कि एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है बस वही समझ लीजिए। इस इलाके में ऐसे कई हॉस्पिटल हैं जो बिना मानकों के खुले हैं और धड़ल्ले से चल भी रहे हैं। कुछ हॉस्पिटल तो खुद एम्बुलेंस ड्राइवर का काम करने वालों ने ही खोल दिया है।

यही नहीं कई हॉस्पिटल में जिन डाक्टरों का नाम लिखा है वो डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं रहते। सब सेटिंग एम्बुलेंस से चलती है इसीलिए शहर में घुसते ही किस मरीज को किस हॉस्पिटल पर पहुँचाना है सब पहले से तय रहता है। कई बार तो गलत इलाज या ज्यादा पैसे वसूलने पर तिमारदारों ने बवाल भी काटा मामला आलाधिकारियों तक भी पहुँचा फिर भी हुआ कुछ नहीं।

अब लोगों को उम्मीद योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से है क्योंकि जिस तरह से आज कल औचक निरीक्षण कर वो लापरवाही करने वालों की क्लास लगा रहे हैं उससे उम्मीद है उनका निरीक्षण कभी गोरखपुर में भी होगा और उन आलाधिकारियों सहित ऐसे हॉस्पिटलों पर गाज गिरेगी जो मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे और बेमतलब के पैसे वसूल रहे।

Exit mobile version