जुमे के दिन को समाजसेवी आदिल अमीन ने बनाया खास, गरीबों में बांटा स्वादिष्ट भोजन

361

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से सभी लोग परेशान हैं इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा परेशान वो गरीब बेसहारा लोग हैं जो रोज कुछ काम कर के कमा कर खाते थे। लेकिन इन बेसहारा लोगों के लिए ईश्वर ने इसी समाज में कुछ दानवीर भी दिया है जो इन गरीब बेसहारा लोगों के लिए फरिश्ता बनकर उनकी मदद करते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं गोरखपुर के वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन। हमेशा ही जरूरतमंदों के लिए खड़े रहने वाले आदिल अमीन ने आज जुमे के दिन खुद अपने हाथों से लोगों के लिए खीर और स्वादिष्ट भोजन बनाया और फिर जरूरतमंदों में बांटा। आदिल अमीन का मानना है कि समाज में रह रहे हर नागरिक को गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

Advertisement

गोरखपुर लाइव से बातचीत में आदिल अमीन ने लोगों से अपील करते हुए कहा जो लोग भी मदद कर रहे हैं वह घनी बस्तियों में जाएं वहां पर बहुत ज्यादा परेशानी है। उन्होने कहा हमारी जहां तक कुवैत है हम काम कर रहे हैं। उन्होने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य को सराहा और कहा कि प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन उन्हें भी घनी बस्तियों में जाकर लोगों की सहायता करनी चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन के आदेशों मानें, घरों में रहे लॉकडाउन का पालन करें। इस संकट की घड़ी में आदिल अमीन ने उन तमाम समाजसेवियों का भी शुक्रिया किया जो लोगों की सहायता के लिए दिन रात लगे हुए हैं।