दम हो तो अतिक्रमण हटवाएं एसओ, वर्दी पर हावी दबंगई!

559

एसओ उरुवा पर अतिक्रमणकारी हावी-
अतिक्रमणकारियों ने एसओ उरुवा को दिया चैलेंज-
दम हो हो तो दुकान हटवा के देखें-

Advertisement

गोरखपुरउरुवा कस्बे के चौराहे से दस कदम की दूरी पर धुरियापार रोड पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने रोड पर कब्जा कर रखा है। बीते दिन अतिक्रमणकारियों द्वारा रोड पर कब्जे को लेकर 12 फरवरी को "उरुवा के धुरियापार रोड पर अतिक्रमण से लगता है जाम" शीर्षक से गोरखपुर लाइव ने प्रमुखता से खबर चलाया था।

जानकारी होने पर खबर चलने के चंद घण्टे बाद ही एसओ उरुवा अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे कर चले गए।तब से लेकर शिकायतकर्ताओं व अतिक्रमणकारियों में आये दिन हॉक-टाक हो रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अतिक्रमणकारी एसओ उरुवा के आदेश को दरकिनार कर शिकायतकर्ताओं को अपशब्द कहे रहे हैं।साथ ही कहा कि थानाध्यक्ष मुख्यमंत्री नही हैं।

बताते चलें कि स्थानीय निवासियों ने अतिक्रमण हटवाने को लेकर कई बार थानाध्यक्ष उरुवा से कह कर तक चुके हैं लेकिन कभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं।इसी मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा बीते दिन सोमवार को भी स्थानीय थाना उरुवा पर लिखित शिकायत की गयी।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

चौराहे के दुर्गेश कुमार,रामकरन, राजेन्द्र,मोनू यादव,संजय यादव,रामजी यादव,अनिल गौंड आदि लोगों का कहना है कि धुरियापार रोड के कुछ दुकानदार वर्षो से सड़क की पटरियों पर दुकान लगाकर रास्ता संकरा कर देते हैं।जिससे आये दिन इस रोड पर घण्टों जाम लग जाता है।इस रोड पर जाम लगने के कारण चौराहे का सिकरीगंज मार्ग,गोला मार्ग व माल्हनपार मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण किसी तरह जाम खुलवा पाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पटरियों पर अतिक्रमण के चलते बड़े वाहनों के गुजरने पर कई लोग गम्भीर रूप से चोटिल भी हो चुके हैं।जिन्हें अगल-बगल के लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य उरुवा पहुँचा कर इलाज कराया जाता है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं गयी तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।जिसके सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उरुवा से बात करने का काफी प्रयास किया गया पर बात नहीं हो पायी।