तो क्या EXIT POLL के मुताबिक ही कल आएगा दिल्ली चुनाव का परिणाम?

433

दिल्ली। कल यानी 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी जिसके बाद दोपहर तक नतीजा घोषित हो जाएगा। आपको बता दें कि 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे जिसके बाद अब 11 फरवरी को इसका नतीजा घोषित हो जाएगा। आपको बता दें कि 8 फरवरी को देर शाम तमाम न्यूज़ चैनलों द्वारा एग्जिट पोल लाया गया था जिसमें 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को अच्छी खासी सीट मिलते दिखाया गया था। सभी चैनलों के एग्जिट पोल में दिल्ली में वापस से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरे तरफ भारतीय जनता पार्टी पिछले बार की तुलना में 3 सीटों से बढ़ोतरी कर के 9 से 15 के करीब सीटें पाती दिखाई दे रही है। कांग्रेस के खाते में मुश्किल से 1 सीट जाते दिखाई दे रहा।

Advertisement

चुनाव से पहले जिस तरीके से बीजेपी की तरफ से सैकड़ों की संख्या में सांसद, गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे थे तो ऐसा लगा था कि दिल्ली की राजनीति बदलेगी मगर जिस तरीके से ओपिनियन पोल सामने आए हैं उस हिसाब से दिल्ली की सत्ता वापस से केजरीवाल को मिलते दिख रही है।

अब जबकि कल मतगणना है और दिन तक नतीजा घोषित हो जाएगा तो देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है? क्या ओपिनियन पोल सही साबित होगा? क्या दिल्ली में बीजेपी कमल खिला पाएगी या फिर केजरीवाल का झाड़ू ही दिल्ली में चलाएगा जादू।