उरुवा थाना परिसर में लगे पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे

924

गोरखपुर। उरुवा थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानी पुलिया पर दिनदहाड़े 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने उरुवा थाने का रविवार को दिन के करीब 4 बजे घेराव किया।लगभग 25 से 30 की संख्या में पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए।पूरे एक घण्टे तक थाना परिसर में हंगामा मचा रहा। एसआई अजित यादव ने परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेजा।

Advertisement

मृतक अरविंद मौर्य की पत्नी अनिता मौर्य ने उरुवा पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि हत्या के बाद से ही पुलिस घटना में शामिल हत्यारोपियों को बचाने में जुटी हुई है।एक हत्यारोपी जो पकड़ा गया उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। आरोप है वर्ष 2011और 2018 में भी मृतक के परिजनों को बुरी तरह से मारा गया था।2018 में तत्कालीन एसओ निर्भय नारायण सिंह व राकेश सिंह ने कोई कार्यवाही नहीं किया ।उल्टे मृतक के परिजनों को ही थाने पर बैठा लिया गया।पत्नी अनिता मौर्य ने कहा कि अगर समय रहते कार्यवाही हुई होती तो मेरा पति जीवित होता।

बताते चलें कि उरुवा थाना क्षेत्र के हरिजनपुरा निवासी राम पलट मौर्य व गोला थाना के बरियार निवासी श्री राम मौर्य दोनों पट्टीदार हैं । उक्त दोनों की असिलाभार में सड़क पर जमीन है।
सड़क की जमीन पर आगे की तरफ राम पलट मौर्य मकान बनवा लिए हैं। जिसे लेकर बांसगांव तहसील में मुकदमा भी चल रहा है। जमीनी विवाद को लेकर 2 वर्ष पूर्व भी श्री राम के लड़कों ने राम पलट के लड़के अरविंद मौर्य व उनके भाइयों को मारा पीटा था। जिसे लेकर उरुवा थाने में मुकदमा भी पंजीकृत है ।

शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे राम पलट मौर्य का लड़का अरविंद मौर्य असीलाभार स्थित अपने नये मकान से अपने मूल निवास स्थान हरिजनपुरा जा रहे थे।
अभी वह सुल्तानी पुलिया पर पहुंचा था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने उसे घेरकर पहंसूल (ताड़ी उतारने में प्रयोग किए जाने वाला हथियार) से सिर से लेकर कमर तक दर्जनों स्थानों पर वीभत्स तरीके से काटकर मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले में एसओ दुर्गेश सिंह का कहना है कि अभी मैं बाहर हूँ।इस मामले में कोई जानकारी मुझे नहीं है।

रिपोर्ट: सुनील गहलोत