पापी पेट का सवाल है साहब! इंसान और कुत्ते की एक साथ बुझी भूख
किसी ने क्या खूब कहा है कि जब भूख लगता है तो क्या इंसान क्या जानवर अब एक से हो जाते हैं और भूख मिटाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है पर हो सकता है कोई न कोई सुविधाओं से अछूता रह जाए रहा हो और भूखा भी। दरअसल, सोमवार की सुबह करीब 9 बजे रामबाग चौराहे पर एक दुर्घटना हो गई थी. एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर दूध की टंकियां लाद कर ले रहा था और चौराहे पर सामने से आती हुई एक मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई थी. इससे दूध वाले की मोटरसाइकिल गिर गई और टंकी में भरा दूध सड़क पर फैल गया था.
इसी दौरान पास में खड़े कुत्ते आ गए और दूध को चाट कर पीने लगे. कुछ सेकंडों में ही एक शख्स मटकी लेकर आया और दूध अपनी मटकी में भरने लगा. वह व्यक्ति काफी देर तक अपने हाथों से दूध को मटकी में भरता रहा.
यह वीडियो पास में खड़े दो लोग बना रहे थे. दोपहर तक वीडियो वायरल हो गया और शहर में देर शाम तक चर्चा का विषय बन गया. वीडियो पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कोई इस इंसान को भूख से परेशान होने पर मटकी में दूध भरने की बात कहने लगा तो कोई कहानी को व्यवहारिक दिक्कत की वजह से होता हुआ देखकर अपनी बात कहता रहा. हालांकि पूरे मुद्दे पर जिलाधिकारी को कोई जानकारी न होने की वजह से उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।