गोरखपुर के सिंघम का इमोशनल संदेश, साथ दीजिये हम जरूर जीतेंगे

701

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है। पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। सभी अपने घरों में अपने परिवार के लोगों के साथ हैं। मगर स्थिति को बेहतर बनाने के लिए देश के डॉक्टर, नर्सेज, प्रशासन के लोग अपनी ड्यूटी में लगे हैं ताकि देश में फिर से खुशहाली लौट आये। एक ऐसा पुलिस ऑफिसर जो कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे पूरे देश और अपने क्षेत्र की जनता के लिए दिन-रात एक कर ड्यूटी कर रहे हैं। वह भी उन विषम परिस्थितियों में जब पत्नी और बच्चा घर पर ना होकर ननिहाल में हैं। आमजन के लिए गोरखपुर के गोरखनाथ सर्किल के सर्किल ऑफिसर प्रवीण सिंह का सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का उनका एक भावपूर्ण संदेश।

Advertisement

अब लड़ाई लोगों को घरों में रखने की नहीं, उसका पालन तो जनता लगभग कर रही है। खाने के सामान जैसे अनाज,सब्जी,दूध,ब्रेड,रसोई गैस आदि की आपूर्ति करने में है। Supply Chain अगर ऊपर से नीचे तक एक बार चल गया तो काफी हद तक कालाबाज़री और Rate भी कंट्रोल रहेगा। अगर प्रशासन और पुलिस मिलकर Supply Chain को चलाने में आगामी 48 घंटे में सफल रहें तो समझे हम आधी लड़ाई जीत गए। इसके लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, सकारात्मक रहें, सड़कों पर पुलिस भी विवेकपूर्ण और सहानुभूतिपूर्वक रवैया रख रही है।

इस Chain के चल जाने पर, आप देखने की स्वतः समाज का एक बड़ा हिस्सा गरीब और आश्रित परिवारों को दो वक़्त की रोटी खिलाने के लिए खड़ा हो जाएगा।
ये मेरे व्यक्तिगत विचार है, हमें विश्वास है हर दिन बेहतर होता जाएगा।
जय हिन्द।।
गोरखनाथ सर्किल में लगभग सभी दुकानों जैसे मेडिकल स्टोर, किराना वाले, दूधवाले या फिर बैंक कर्मी चाहे अस्पताल के लोगों सबको एक फॉर्मेट पर पास बनाकर दे दिया गया है। सारे लोग आ जा रहे हैं। क्षेत्र में उतनी समस्या नहीं है। जो जरूरी सेवा से है उनको पुलिस परेशान नही कर रही है। साथ ही गोरखनाथ सर्किल के सभी पुलिस वालों बता दिया गया है कि रसद की गाड़ियों को बिल्कुल न रोका जाय, जिससे कि सप्लाई चेन टूटे नही। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि मनमानी दाम पर सामान न बेचा जाय।