बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एसआईसी कोरोना पॉजिटव, सकते में प्रशासन

398
BRD कॉलेज

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एसआईसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चार दिनों से उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। इसके बाद उनकी जांच ट्रूनेट मशीन और आरटीपीसीआर से कराई गई। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Advertisement

इसकी पुष्टि बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने की है। बताया कि यह गंभीर मामला है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

संपर्क में 40 से अधिक लोग
बताया जाता है कि एसआईसी के संपर्क में 40 से अधिक लोग थे उनमें डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। बीआरडी प्रशासन उनका सैंपल लेकर जांच कराने की तैयारी में जुट गया है।

बीआरडी में अब तक 10 डॉक्‍टरों को हो चुका संक्रमण
गोरखपुर में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बीआरडी मेडिकल कालेज में नौ डॉक्‍टरों और तीन नर्सों को पहले ही कोरोना हो चुका है। एसआईसी, बीआरडी के 10 वें डॉक्‍टर हैं जिनमें कोरोना संक्रमण पाया गया है। एम्‍स गोरखपुर के भी एक डॉक्‍टर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीआरडी मेडिकल कालेज एसआईसी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कैंपस में चिंता ज्‍यादा बढ़ गई है। एसआईसी के ऑफिस में 40 से अधिक लोग काम करते थे। उन सभी के नमूने लेने की तैयारी चल रही है। सम्‍पर्क में आए अन्‍य लोगों की भी तलाश की जा रही है।