चौरी-चौरा से श्रवण निषाद हो सकते हैं निषाद पार्टी से प्रत्याशी!

524

गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी भी घोषित कर रही है। उसी बीच सबसे ज्यादा निगाहें लोगों की गोरखपुर के सभी सीटों पर टिकी है कि कौन किसको प्रत्याशी घोषित करता है।

Advertisement

सूत्रों की माने तो बीजेपी निषाद पार्टी के गठबंधन से संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद चौरी चौरा सीट से प्रत्याशी हो सकते हैं। आपको बता दें कि मौजूदा विधायका वहां से संगीता यादव हैं अब लिस्ट आने पर देखना होगा क्या सच मे सिटिंग विधायक का टिकट काटकर वहां से निषाद पार्टी को टिकट मिलता है?

वहीं दूसरी तरफ पूर्व आईएएस रहे सूर्य प्रताप सिंह ने निषाद पार्टी पर हमला करते हुए लिखा कि निषाद पार्टी में किसी निषाद को टिकट ही नही दिया गया अपने बेटे को छोड़कर..