Home न्यूज़ मध्यप्रदेश में आज शिवराज कर सकते हैं अपने मंत्रिमंडल का गठन

मध्यप्रदेश में आज शिवराज कर सकते हैं अपने मंत्रिमंडल का गठन

कोरोना से जंग के बीच मध्य प्रदेश से सियासी हलचल की खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों को शपथ दिलाई जा सकती है.

बताया जा रहा है कि 5 मंत्री शपथ ले सकते हैं. मंगलवार दोपहर तक शपथ ग्रहण होने की संभावान जताई गई है और उसी समय विभागों का भी बंटवारा हो जाएगा. स्वास्थ्य, गृह और राजस्व विभाग प्राथमिकता में रहेंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. इस हिसाब से सरकार में मुख्यमंत्री सहित ज्यादा से ज्यादा 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. शिवराज की नई सरकार में सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कवायद होगी.

क्षेत्रीय स्तर पर प्रदेश के सभी संभागों (मंडलों) से मंत्री बनाने के साथ सामाजिक समीकरण के स्तर पर क्षत्रिय, ब्राह्मण, पिछड़े, अनुसूचित जाति और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व दिए जाने की संभावना है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना के मोर्चे पर अकेले ही संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हालत बदतर होती जा रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के बहाने कांग्रेस शिवराज सरकार को लेकर हमलावर हो गई है.

Exit mobile version