बीजेपी ने पटना साहिब से काटा शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट

331

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऐलान पटना में भाजपा (BJP) दफ्तर में किया गया. इस दौरान जदयू (JDU), भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी भी मौजूद हैं. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने एनडीए (NDA) लिस्ट जारी करते हुए कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है, हमारे एनडीए (NDA) के भाजपा, जनता दल यूनाइडेट और लोजपा के उम्मीदवारों की सूची हैं. हम तीनों दलों के नेता जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति, लोजपा विधायक दल के नेता राजू तिवारी.

Advertisement