15 मार्च को गोरखपुर से रवाना होगी सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने वाली ट्रेन
गोरखपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगा। 15 मार्च को गोरखपुर से ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन रवाना होगी। 12 रात्रि एवं 13 दिन के टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 12285 रुपये देने होंगे।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा 15 मार्च से 27 मार्च तक होगी। यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृणेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, बड़ौदा में स्टैचू ऑफ यूनिटी, पूना में परली बैजनाथ एवं शिरडी में साईं बाबा मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। स्थानीय यात्रा बसों से कराई जाएगी और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था होगी। यात्रा के इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।