वन विभाग तथा पुलिस की छापेमारी में सात बोटा साखु की लकड़ी बरामद

565

प्रधान प्रतिनिधि पंकज जायसवाल समेत कुल दस लोगों पर मुकदमा दर्ज।

Advertisement

गोरखपुर परिक्षेत्र के बाकी रेंज अंतर्गत बेलासपुर नर्सरी के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के किनारे कुछ लोगों द्वारा छिपाकर रखा गया सात बोटा साखू की लकड़ी को श्यामदेउरवां पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर किया बरामद। मिली जानकारी के अनुसार वन दारोगा अजीत पति त्रिपाठी वृहस्पतिवार को अपने आरक्षी जितेंद्र कुमार के साथ गस्त पर थे कि बिलासपुर बिट से जंगल की लकड़ी काट कर ले जाने की सूचना मिली ।तो तुरन्त इंस्पेक्टर श्यामदेउरवां विजय राज को सूचित किया और उन्हें घटना स्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया गया।

पुलिस के आते ही मौके पर पहुंचकर एक ईंट भट्ठा के परिसर में रखा सात बोटा लकड़ी बरामद किया गया। पूछताछ पर पता चला कि यह लकड़ी पंकज जायसवाल , पेसकार सद्दाम उर्फ मोछू , अफजल , कैलाश , राजकुमार , सदरे आलम , भकालू , अजय व कयास आदि लोगों ने चोरी से काटकर छिपाया था।

उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान 1927 की धारा 26 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।