गोरखनाथ मंदिर हमले के बाद अयोध्या और मथुरा की बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट जारी
गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले और जांच के दौरान अयोध्या काशी मथुरा की रेकी की बात सामने आने के बाद जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह मथुरा पहुंचे. उन्होंने करीब 2 घंटे तक जन्म स्थान पर रहकर सुरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया.
इस दौरान एडीजी सुरक्षा के साथ आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा, आईजी सीआरपीएफ प्रकाश डी, डीआईजी पीएससी सेक्टर आगरा राम लाल वर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉ ग्रोवर ग्रोवर, एसपी सिक्योरिटी कृष्ण जन्मस्थान आनंद कुमार के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे.
एडीजी ने निरीक्षण के दौरान जन्मस्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे, फोर्स, गुप्तचर एजेंसियों के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही एंट्री एग्जिट गेट पर लगे अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरणों की जानकारी भी जुटाई.