शिकारियों के जाल से वन्य जीवों को बचाने हेतु डिटेक्टर मशीन द्वारा सर्च ऑपरेशन
महाराजगंज। महाराजगंज प्रभागीय वन क्षेत्रधिकारी के निर्देशन में निचलौल रेंज के दक्षिणी , बीट उत्तरी बीट , कलनही बीट , डोमा बीट के जंगलों में बॉउंड्री के किनारे वन सुरक्षा टीम , व एस एस बी के पथलहवां बी ओ पी कंपनी व निचलौल रेंज के स्टाफ़ द्वारा डीएम एसडी डीप सर्च मेंटल डिटेक्टर मशीन द्वारा शिकारियों पर अंकु लगाने व वन्य जीव माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें SSB महराजगंज से हेड कॉन्स्टेबल जीडी अजीत कुमार मलिक, सा .आरक्षी भिंसारा हितेश कुमार , पथलहवां कंपनी से एएसआई / जीडी ओ जतिन सिंह , मोहन कुमार , वन सुरक्षा अधिकारी क़ासिम अली , राजेश यादव चालक वीरेंद्र , अमर विश्वकर्मा , वन दारोग रामफेर , मार्कंडेय पांडेय , निजाम , प्रमोद मिश्रा , विजय सिंह मौजूद रहे ।
डी एफ ओ पुष्प कुमार के ने बताया यह सर्च ऑपरेशन हमेशा समय – समय पर चलाया जायेगा। शिकारियों के बिछाये जाल से वन्य जीवों को बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा।