Home उत्तर प्रदेश एसडीएम ने किया रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, खामी मिलने...

एसडीएम ने किया रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, खामी मिलने पर लगाई फटकार

शेषमणि पांडेय।

महराजगंज जनपद के नौतनवा के उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बुधवार को करीब 10:50 रतनपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेख, उपस्थिति पंजिका, फर्स और बेड की साफ सफाई, मेडीसिन, स्टोर रूम, शौचालय, जे एस बाई में प्रसव केन्द्र का बेड , इमरजेन्सी वार्ड का निरीक्षण किया। दवा की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में मिली लेकिन कमरे में झाला और शौचालय में गन्दगी को देखकर बिफरे एसडीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित कुमार राव को फटकार लगाई और अनुपस्थित स्टाफ नर्स तवसुम अफरोज पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।


इसके अलावा अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को डिमान्ड लेटर बनाने का निर्देश दिया। वहीं सीचसी पर सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी को देखकर शिक्षा अधिकारी को तुरंत ठीक कराने की नसीहत दी। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार राव, फार्मासिस्ट अशोक कुमार, एसडीएम स्टेनो रामाज्ञा ,अर्दली राजाराम,व वरुण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version