एसडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव तो तहसीलदार ने संभाली कमान, रेंजर साहब पर भी लगा फाइन

1361

महराजगंज। कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण के बाद आज दिन सोमवार को प्रशासन पूरे तरह से अलर्ट मोड पर रहा। सदर एसडीएम के कोरोना की चपेट में आने के बाद सदर तहसीलदार जसीम खान ने कोरोना से जंग में कार्रवाई की कमान संभाल ली है।

Advertisement

तहसीलदार ने कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज कलेक्ट्रेट दिनेश पांडेय के साथ मुख्यालय मोड़ पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान तहसीलदार के निशाने ऐसे बेपरवाह लोग रहे जो जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी बिना मास्क लगाए बाइक व कार से फर्राटा भरते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे थे।

ऐसे लोगों को रोक कोरोना की गाइड लाइन को करीने से समझाते हुए सौ सौ रुपए का जुर्माना काटना शुरू किया। इसके बाद तो मानो हड़कंप ही मच गया कइयों ने रास्ता बदला तो कई मास्क खरीदते नजर आए।

मजे की बात है कि इस कार्रवाई के दौरान ही सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी पकड़ी रेंज डीएस तिवारी भी कार से आ पहुचे परन्तु उन्होंने मास्क नहीं लगया था।

सदर तहसीलदार की नजर रेंजर पर पड़ गई वह वर्दी में नहीं थे। गाड़ी रोकने का इशारा देखते ही रेंजर कार से उतरे। तहसीलदार ने पूछा क्या आप जानते हैं कि कोरोना काल में मास्क नहीं पहनना दंडनीय अपराध है? इस पर रेंजर बोले कि गाड़ी में मास्क रखा है ।

तहसीलदार बोले कि ठीक है। सौ रुपए का जुर्माना भरिए। रेंजर ने कहा कि मैं भी स्टाफ हूं। इस पर तहसीलदार बोले कि कोरोना रिश्तेदारी नहीं देखता।