आज़मगढ़ में स्कूल ड्राइवर की गलती से हुआ एक्सीडेंट, बच्चे अस्पताल में भर्ती..

377
वाराणसी से टूर कर लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस सोमवार को सुबह पांच बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर के पास आजमगढ़-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। स्थानीय अस्पताल में 15 घायल बच्चों का इलाज कराया गया। एक बच्चे को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।

आंबेडकरनगर जनपद पंडित रामअवध बाल विद्या मंदिर रामनगर के स्कूल के बच्चों दो दिन पहले बस से टूर पर वाराणसी गए थे। रविवार आधी रात में भी स्कूल के लिए वापस हो गए।

Advertisement


तड़के पांच बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर के पास एनएच-233 पर चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकरा गई और पुलिया पर पलट गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। इलाज के लिए बच्चों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार 53 बच्चों में 16 घायल हुए थे। एक बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया था। सूचना के बाद एसडीएम और सीओ बी मौके पहुंच गए।

चालक ने बताया कि उससे तीन दिन से लगातार बस चलवाया जा रहा था। इसके कारण झपकी आई और हादसा हुआ। टूर पर गए बच्चों की बस रात 12 बजे के बाद वापस लाना भी नियमों का उल्लंघन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।