सत्यमेव जयते ने उठाया गोरखपुर को साफ करने का बीड़ा

706

सत्यमेव जयते न्यास के सदस्यों व सहयोगियों द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा से रोडवेज बस अड्डे के बीच स्वच्छता अभियान चला गया| गोरखपुर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व गोरखपुर विश्वविद्यालय मध्य तीन दिवसीय स्वच्छता सेवा महाअभियान चलाया जाना आज दिनांक 23 से आरंभ हुआ। यह स्वच्छता सेवा महाअभियान 25 जनवरी तक चलेगा।

Advertisement

प्रातः 8:30 बजे से चलने वाले इस अभियान में नगर के तमाम प्रबुद्ध जन साथी सहयोगी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन व रोडवेज के बीच का हिस्सा अति व्यस्त रहता है और यहां बहुत गंदगी चारो तरफ फैली रहती है। इस क्षेत्र में तमाम होटल, ठेले, फेरी पटरी वाले व अन्य छोटे-बड़े दुकानदार अपना व्यवसाय चलाते हैं इनका सहयोग महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना एक कठिन कार्य है।

सत्यमेव जयते न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम धर तिवारी जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विभाग गोरखपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं उन्होंने जिलाधिकारी गोरखपुर के सहयोग से सत्यमेव जयते के साथियों को साथ लेकर स्वच्छता सेवा महा अभियान का कार्य शुरू किया।

स्वच्छता के इस दुरूह कार्य को सरल बनाने में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के तमाम अधिकारी, नगर निगम गोरखपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम, गोरखपुर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व उनकी टीम और साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व उनके सहयोगी साथी इस स्वच्छता संकल्प को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देक रहे हैं।