संतकबीरनगर: पुलिस ने रोका तो नदी में तैर कर दवा लाने जा रहे शख्स की डूब कर मौत
संतकबीरनगर जिले के लोहरैया क्षेत्र के बड़गों गांव निवासी एक शख्स की बुधवार की सुबह कुआनो नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि सिकरीगंज पुलिस के सख्त रवैये की वजह से शख्स नदी पार करके दवा लेने जा रहा था और पानी में डूब गया। बड़गों गांव निवासी प्रेमशीला का आरोप कि उसके 50 वर्षीय पति शिवकुमार बुधवार की सुबह सिकरीगंज से दवा लाने के लिए घर से पैदल निकले।
उन्होंने जब कुआनो नदी पर बने पुल के रास्ते गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाने की सीमा में प्रवेश किया तो पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया, लेकिन दवा लाने की मजबूरी के कारण उन्हें नदी में उतरना पड़ा। इस दौरान बीच नदी में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गए।