संतकबीरनगर: तब्लीगी जमात से आकर घर रह रहे थे 9 लोग, पुलिस ने जांच के लिए भेजा

406

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मरकज दिल्ली से आए नौ और जमाती मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।

Advertisement

एएसपी असित श्रीवास्तव और सीओ आनंद पांडे ने बताया कि दुधारा इलाके के ऊचहरा कला के रहने वाले नौ जमाती मरकज दिल्ली से आए थे। उस गांव के प्रधान ने मरकज से आए लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।

पूछताछ के दौरान जमातियों ने बताया कि वे 10 मार्च से पहले ही मरकज से वापस घर आए हैं। इनकी बातों की सत्यता जांचने के लिए इनके नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। यदि जांच में 15 मार्च के बाद मरकज दिल्ली से आना पाया जाएगा तो इनके नमूनों की जांच कराई जाएगी।

बता दें कि बस्ती जिले में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें एक की मौत हो चुकी है। जनपद की सीमा से जुड़े 22 जगहों पर बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है। खास कर बस्ती की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।