खलीलाबाद में उग्र छात्रों ने स्कूल में जमकर की तोड़फोड़

692

खलीलाबाद। सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में आज नाराज छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। छात्र अपने शिक्षक की कथित पिटाई से नाराज थे। आरोप है कि स्कूल के मालिक के कहने पर स्कूल के गॉर्ड ने एक शिक्षक को डंडे से पीट दिया था। इसी वजह से छात्र नाराज थे।

Advertisement

सूर्या इंटरनेशन स्कूल के मालिक उदय प्रताप चतुर्वेदी हैं। सूत्रों के अनुसार आरोप है किसी बात पर स्कूल के मालिक और यहीं के एक शिक्षक कैलाश त्रिपाठी के बीच नोंकझोंक हो गई। इसके बाद मालिक ने गॉर्ड से कहकर शिक्षक को पिटवा दिया।

शिक्षक के साथ ऐसे दुर्व्यवहार से छात्र काफी नाराज हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। छात्रों ने स्कूल की 17 बस, 9 मैजिक के शीशे आदि तोड़ डाले। जिसे जो मिला उसने वही तोड़ दिया। कुर्सियां, मेज, शीशे, सिंक और टोटी को भी तोड़ डाला। इससे पूरे स्कूल में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन किसी तरह कमरे में छिपकर जान बचाई।

तत्काल मामले की सूचना खलीलाबाद कोतवाली और 100 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने छात्रों को समझाकर समझाया। इसके बाद ही किसी तरह मामला शांत हो सका। सूर्या इंटरनेशन स्कूल के छात्रों ने स्कूल के मालिक की कार को तोड़ डाला और उसे पलट दिया।