संघ ने कहा तब्लीगी जमात की वजह से मुसलमानों से दूरी ठीक नहीं, सभी भारत माता के पुत्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और तब्लीगी जमात के प्रति कथित सोच को लेकर देशवासियों को सावधान किया।
उन्होंने संघ के ऑनलाइन बौद्धिक वर्ग में कहा कि अगर कोई डर से या क्रोध से कुछ उलटा-सीधा कर देता है तो सारे समूह को उसमें लपेटकर उससे दूरी बनाना ठीक नहीं है। सभी लोग भारत माता के पुत्र हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ का काम लॉकडाउन में भी चल रहा है। रोज के काम बंद है लेकिन दूसरे कामों ने उसकी जगह ली है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी नई है, कहर मचाया है लेकिन उससे डरने की जरूरत नहीं है। ठंडे दिमाग से योजना बनानी होगी कि क्या क्या करना है। भय से दूर होकर सुनियोजित प्रयास करना है।