बीजेपी छोड़ फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अमरेंद्र निषाद

568

गोरखपुर में चुनाव से फिर एक बार पहले बड़ा फेरबदल हुआ. हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का साथ पकड़ने वाले अमरेंद्र निषाद वापस समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. GORAKHPUR LIVE ने पहले ही बता दिया था कि अमरेंद्र निषाद बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो सकते है. लखनऊ में अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.

Advertisement

 

माना जा रहा है कि अमरेंद्र निषाद बीजेपी में इसीलिए शामिल हुए थे कि पार्टी उन्हें गोरखपुर से मैदान में उतारेगी मगर जिस तरिके से उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रवीण निषाद ने सपा का साथ छोड़ बीजेपी का साथ पकड़ा उसके बाद से ही अमरेंद्र कि मुश्किलें बढ़ गयी और बीजेपी ने भी प्रवीण को संतकबीरनगर का उम्मीदवार बना दिया.

सूत्रों कि माने तो अमरेंद्र को भरोसा था कि बीजेपी उन्हें गोरखपुर से नहीं तो महराजगंज से मैदान में उतारेगी मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं. इसीलिए अमरेंद्र निषाद वापस समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.