वन विभाग के छापेमारी में भारी मात्रा में साखू का चिरान व गोल बोटा बरामद
महराजगंज जिले के बांकी रेंज पनियरा के रेंजर महेश चन्द्र अपने वन कर्मियों के साथ ग्राम सभा गोनहां में एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर 87 नग सांखू का चिरान दो वोटा सांखू,एक हाथ आरा,दो बना जंगला बरामद किया है।
वहीं बुधवार को दोपहर में लगभग 12 बजे फारेस्टर सूर्यनाथ यादव व फारेस्टर कामोद तिवारी ने ललकारपुर गांव के पास नदी में चुराकर रखी गयी 6 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की। लकड़ी को रेंज परिसर पनियरा लाया गया जहां लकड़ी को सीज कर फारेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
रेंजर महेश चन्द्र ने बताया कि मुखबिर ने मोबाइल फोन से मंगलवार की रात्रि एक बजे सूचना दिया कि गोनहां में पल्टू नामक व्यक्ति के घर भारी मात्रा में सांखू की अवैध लकड़ी रखी गयी है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी की गयी तो हाथ आरा से चीरी गयी 87 नग सांखू का चिरान दो गोल वोटा सांखू,एक हाथ आरा व दो जंगला बरामद किया गया।