साईं भक्तों ने धूमधाम से मनाया ‛साईं लहर, हर शहर’
शिरडी दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को श्री शिरडी साई बाबा के 101 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में साई श्रद्धा सबूरी ट्रस्ट मासिक पत्रिका द्वारका नई दिल्ली की मुख्य संपादिका रूबी शर्मा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शताब्दी मण्डप, समाधि मंदिर, गेट न .-3 शिरडी में सांई लहर हर शहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला, नृत्यकला, संगीतकला का बहुत ही सुंदर रूप से आयोजन किया गया । जिसमें देशभर से जैसे तेलगांना, उड़ीसा, लखनउ, मुंबई, दिल्ली आदि अनेक राज्यों से सभी प्रकार के अक्षम बच्चों ने भाग लिया।सर्वप्रथम 2 बजे से 5 बजे तक ध्वज परिक्रमा निकाली गई एवं कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 5 बजे हुआ , संपादक रूबी शर्मा, एल देवी, नरेंद्र यादव, अनिल सिंह, ‛मेरे साई’ सोनी टीवी केशव केशव कुणकर्णी / सैयद अमन मिया शर्मा आदि लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों में से करीब 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।सभी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया जैसे बैग, टिफिन, पानी की बोतल आदि एवं सभी को सर्टीफिकेट भेंट किए गए। इस अवसर पर विश्वभर से आए सांई भक्तों ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।पण्डाल सांई भक्तों से खचाखच भरा हुआ था , लगभग 1000 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया । इस दौरान मंच पर धवल खतरी, रजनी, जांगिर, दिनेश वी चिल्लाल, वान्या कंचन सिंह, सपना यादव, हर्षदीप, हर्षिता, श्री जम्या श्रीवास्तव, शिरडी गुप डांस, उड़ीसा ग्रुप डांस, तेलांगना गुप डांस, आदि बच्चों ने अपनी कला का वृहद प्रदर्शन किया। धवल खतरी के हाथ न होते हुए भी बाबा का बहुत सुंदर चित्र बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।इस मौके पर श्री मनोज गोड़े पाटिल, डिप्टी कलेक्टर रिवेन्यू डिपार्टमेंट नासिक महाराष्ट उपस्थित रहे, और उन्होंने कार्यक्रम की काफी सराहना की।इसके अलावा ‘मेरे साई’ सोनी टीवी के बहुचर्चित कलाकार, केशव कुणकर्णी / सैयद अमन मिया शर्मा, दृषा कल्याणी / लक्ष्मी झिपरी, करिश्मा धर्मेद्र भुट्टा, देवर्षी चिराग / रामविलास यादव ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।अशोक रैना, नरेंद्र यादव, अनिल सिंह, अनूप अग्रवाल, एल देवी’ मलेशिया’, संदीप सोनावने’ होटल सांई संगम, शिरडी’, निक्की वाधवानी पयर्टन प्रमोटर’ ‘मुंबई’, श्री हाजी हमीद बाबा महान पोता अब्दुल बाबा, श्री श्री न्यानोली रूद्रा स्वामी, श्री संदीप मनोहर नागरे अध्यक्ष खंडोबा मंदिर शिरडी’, प्रवीन लुथरा (मंच संचालक) जिन्होंने अपनी रोमांचक कविता द्वारा सभी का मन मोह लिया एव नरेंद्र मेहरा ‘ गुरू वीडियो द्वारा सभी भक्तों के सुंदर – सुंदर पलों को अपने कैमरे में उतारा।इस मौके पर सभी लोगों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की।इस कार्यक्रम के द्वारा भक्तों को बाबा के अनेक रूपों एवं उनके चमत्कारों से जुड़े रहस्यों के बारे में जानने का मौका मिला।