पराली जलाने वालों पर सख्ती, सहजनवा में किसानों पर एक्शन
खेतों में पराली (कटी फसल के ठूंठ और पुआल) जलाने वालों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को सहजनवां की एसडीएम सरनीत कौर ब्रोका ने पाली क्षेत्र के समधिया के पास खेत में पराली जलाते दो किसानों को पकड़ा। प्रशासन अब दोनों किसानों को जुर्माने की नोटिस देने की तैयारी कर रहा है।
मंगलवार को एसडीएम को किसी ने पराली जलाए जाने की सूचना दी। एसडीएम समधिया के पास पहुंची और दो किसानों को पराली जलाते देखा। उन्होंने मातहतों से दोनों को पकड़वाकर पूछताछ की। एसडीएम ने फिर ऐसा होने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल से सर्वे कराकर दोनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बढ़ते प्रदूषण से बेफिक्र लोग खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कंबाइन से धान की फसल कटवाने के बाद अवशेष को खेतों में ही फूंक दिया जा रहा है। सहजनवां-बखिरा मार्ग के किनारे नहर चौराहे से जोगिया के बीच, और रितहुआखोर से पटना के बीच में कई जगहों पर खेतों में पराली जलाई गई है।