गोरखनाथ के रहने वाले सादिक का जूनियर इंडिया के लिए हुआ सेलेक्शन
- गोरखपुर। लंबे अरसे से इंतजार के बाद गोरखपुर की चमक नेशनल फलक पर बिखरी है. शहर के होनहार मोहम्मद सादिक ने जूनियर इंडिया में जगह बनाकर शहर के साथ ही अपने एरिया और कॉलेज का नाम रोशन किया है. 12 साल से गोरखपुर के किसी भी हॉकी खिलाड़ी का टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन नहीं हो सका था, लेकिन सादिक ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर दिखाया है. इस वक्त वह बंगलुरु में क्वारंटीन हैं और वहां कोविड-टेस्ट के बाद जूनियर इंडिया के कैंप में प्रैक्टिस करेंगे. यहां से उनकी मेहनत और लगन सीनियर टीम में जगह दिलाएगी.
‘हॉकी की नर्सरी से शुरुआत
जाहिदाबाद ग्रीन गार्डन हाउस गोरखनाथ के रहने वाले मोहम्मद इल्यास के लाडले सादिक ने जूनियर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. मां राशिदा खातून हाउस वाइफ हैं. हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले एमएसआई इंटर कॉलेज से 2009 में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले सादिक बचपन से ही होनहार रहे.
पढऩे में एवरेज स्टूडेंट रहे सादिक को बचपन से ही हॉकी का नशा था. भाई भी अच्छे खिलाड़ी थे, इसलिए उन्होंने सादिक को आगे बढऩे में काफी मदद की. एमएसआई इंटर कॉलेज में नियाज अहमद और मुरीद अहमद की देखरेख में प्रैक्टिस की. तीन साल की यहां हॉकी की बारीकियां सीखीं.
पहले लखनऊ, फिर मुंबई
गोरखपुर में हॉकी की बेसिक सीखने के बाद सादिक का सेलेक्शन लखनऊ स्पोट्र्स कॉलेज में हो गया. यहां पर उसने कुछ माह प्रैक्टिस की. इसके बाद मुंबई का रुख कर लिया.