सदर सांसद रवि किशन ने बाढ़ ग्रस्त बंधे का किया निरीक्षण, बांटा राहत सामग्री
गोरखपुर। गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज डोमिनगढ़ बंधे का निरीक्षण किया साथ ही साथ उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री का भी वितरण किया है सदर सांसद रवि किशन ने डोमिनगढ़ बंधे का निरीक्षण करने ने कई काम कमियां पाई उन्होंने तत्काल वहां पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकरियों को जमकर फटकार लगाई उसके बाद उन्होंने राहत सामग्री का वितरण किया। सांसद रवि किशन के साथ सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह सांसद पीआरओ पवन दुबे और कौड़िया जंगल के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
उन्होंने सांसद रवि किशन को धन्यवाद दिया कि वह हमारी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करा रहे हैं सांसद रवि किशन ने सब को आश्वस्त किया कहा कि मैं सदर सांसद हूं और मेरा जो दायित्व बनता है मैं अपने दायित्व का पूर्ण निर्वाह कर रहा हूं और करता रहूंगा जिन जनता ने मुझे यहां का सांसद बनाया है उनकी समस्या हमारी सब समस्या है उनकी समस्याओं का निदान करना हमारा उद्देश्य है और इस उद्देश्य को मैं किसी भी हाल में पूरा करूंगा।
सांसद रवि किशन नाव के माध्यम से बढ़ ग्रस्त सेमरा गाँव पहुँचे जिलाधिकारी से फोन कर सेमरा गाँव के लिए नाव और मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम करने का दिया निर्देश उन्होंने सेमरा गांव के लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान कर दिया जाएगा इस मौके पर राज्यमंत्री रमाकांत निषाद बृजेश यादव, अजय गिरी बृजभूषण मिश्रा जंगल कौड़िया मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह सांसद के निजी सहायक शिवम द्विवेदी पवन दुबे मौजूद रहे।