Home न्यूज़ एस. आर. इंटरनेशनल स्कूल गजपुर में बच्चों ने लगाए पौधे

एस. आर. इंटरनेशनल स्कूल गजपुर में बच्चों ने लगाए पौधे

पर्यावरण को बचाना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसी कर्तव्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 9 अगस्त 2019 को एसआर इंटरनेशनल आकदमी गजपुर में स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।

स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल स्टाफ ने बच्चों के साथ मिलकर फलदार वृक्ष लगाएं और वहां उपस्थित सभी लोगों को वृक्ष और पर्यावरण के महत्व को समझाया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस धरती को हरा-भरा रखने में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए।”

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि। सिर्फ पौधा लगाकर छोड़ देने से हमारा कर्तव्य समाप्त नहीं हो जाता है। अपितु हमें अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल भी करनी चाहिए ताकि वह न सिर्फ हमें फल दें बल्कि छाया और स्वच्छ पर्यावरण भी हमें प्रदान करें।

इस अवसर पर प्रबंध समिति व स्कूल स्टाफ तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version