कृषि बिल पर बढ़ा बवाल, हरियाणा के 14 जिलों में इंटरनेट और SMS सेवा बंद
नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और बाद बनी तनावपूर्ण स्थिति धीरे-धीरे और विकट होती जा रही है।
एक तरफ जहां मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत का राकेश टिकैत को समर्थन देने का ऐलान किया वही है हरियाणा में भी जगह-जगह किसानों ने आंदोलन को और तेज करने की मंशा जताई है।
इन सब घटनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के 14 जिलों में तत्काल प्रभाव से वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट और SMS सेवा पर रोक लगा दी है।