यूपी के इटावा जेल में हुआ बवाल, जांच में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा जेल में शनिवार सुबह अचानक 3 बजे फायरिंग होने लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर सभी कैदी चौक गए. जेल परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी जब तक कुछ सोच या समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि एक बार फिर प्रदेश में जेलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल इटावा जेल के डिप्टी जेलर एसएच जाफरी देर रात करीब 3:30 बजे अपने घर से जेल परिसर में निरीक्षण के लिए जा रहे थे. तभी इसी दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जेलर को इस फायरिंग में कही चोट नहीं आई, लेकिन आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए.
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
फौरन इस घटना की सूचना जेल पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को हालांकि वहां जमीन पर गोली के खोखे नहीं मिले हैं लेकिन दरवाजों और दीवारों पर गोलियों के निशान मिले हैं. पुलिस घटना के CCTV फुटेज खंगाल रही है.