ट्रैफिक से बचने के लिए सोमवार को रहेगा रूट डायवर्जन

326

सोमवार को यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु वन – वे / डायवर्जन समय प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक लागू रहेगा-

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा शहर का भ्रमण कर यातायात के सुगम संचालन हेतु सोमवार को वन वे व्यवस्था निम्न प्रकार से लागू की गई है :
1- नौसड तिराहा व नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा को आने वाला यातायात छात्र संघ चौराहा , विश्वविद्यालय चौराहा , मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा ।
2- कूड़ाघाट व कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाला यातायात मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज चौराहा , छात्र संघ चौराहा , विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा , मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा ।
3 – छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज चौराहा तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात विश्वविद्यालय चौराहा , मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगा ।
4- विश्ववविद्यालय चौराहे से छात्रसंघ चौराहे की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगा।

5 – शास्त्री चौराहे से अम्बेडकर चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात कचहरी चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगा ।
6 – अम्बेडकर चौराहे से नौसड़ की तरफ जाने वाला यातायात अम्बेडकर चौराहे से ए0 डी0 जी0 महोदय तिराहा से दाहिने मुडकर बेतियाहाता होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
7- लखनऊ व वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़ बस अड्डा पर खड़ी होगी ।

8- कुशीनगर व देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाईपास होते हुये हनुमान मंदिर तिराहे से दाहिने तरफ मुडकर नौकायन होते हुये चम्पा देवी पार्क में खड़ी होगी ।
9- फरेन्दा , सोनौली व महराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें राप्तीनगर डिपों में खड़ी होगी ।
10- सहजनवाँ व बड़हलगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा पर खड़ी की जायेगी । 11- देवरिया की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर करजहा पर खड़ी होगी ।

12- कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसें जगदीशपुर कोनी पर खड़ी होगी ।
13- महराजगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें मेडिकल कालेज के पास खड़ी होगी ।
14- सोनौली व फरेन्दा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसे महेसरा पुल के पास खड़ी होगी ।