लौटा लॉकडाउन का दौर, भारत के इस शहर में सरकार ने फिर से लगाया नाइट कर्फ्यू

449

अहमदाबाद। देश में भले ही कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ गई है लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

Advertisement

लेकिन पीएम की अपील के बावजूद भी लोग कोरोना की गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

अहमदाबाद में लगा कर्फ्यू

बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते अहमदाबाद में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा और अनिश्चितकाल तक रहेगा। अहमदाबाद में अब तक कुल 46,022 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं।

मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर

उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर कोरोना वायरस के दूसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। BMC अधिकारियों ने आशंका जताई है कि नए साल से मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है।

इसे लेकर मुंबई के गार्डियन मंत्री आदित्य ठाकरे ने BMC अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।