लौटा लॉकडाउन का दौर, भारत के इस शहर में सरकार ने फिर से लगाया नाइट कर्फ्यू
अहमदाबाद। देश में भले ही कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ गई है लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।
लेकिन पीएम की अपील के बावजूद भी लोग कोरोना की गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
अहमदाबाद में लगा कर्फ्यू
बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते अहमदाबाद में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।