गांव के सर्वांगीण विकास में ग्राम पंचायत की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण: हरीश द्विवेदी

525

बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने सल्टौआ विकास खंड के विभिन्न ग्राम सभाओं में पंचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्राम पड़री में पंडित तुलसीराम शुक्ल स्मृति द्वार, खेल मैदान, अतिरिक्त कक्ष, विद्यालय सुंदरीकरण एवं नवनिर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया।

Advertisement

लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात सांसद के द्वारा परिसर में जल जीवन हरियाली के लिए पौधरोपण किया गया।
नेवादा ग्राम पंचायत में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पंचायत भवन बन जाने से सरकार की अनेक योजनाओं का क्रियांवयन एक ही छत के नीचे से होगा। ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए अब दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं है।

गांव के सर्वांगीण विकास में ग्राम पंचायत की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। गांव के अंतिम व्यक्ति को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की उत्तम व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत अहम कड़ी है।
वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे यह बिना ग्राम पंचायत की इच्छा शक्ति के संभव नहीं है।

सांसद ने कहा कि जब तक सिस्टम का प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करेगा तब तक गांव और देश की तस्वीर नहीं बदलेगी। योजनाओं का लाभ देने में पक्षपात नहीं करना चाहिए क्यूँकि पद पर चुने गए व्यक्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति समान है। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार है।

केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव गरीब किसान के उत्थान हेतु समर्पित है। गुरुवार को सल्टौआ विकास खंड में संपन्न भूमि पूजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी के कर कमलों से सल्टौआ के परसा लंगड़ा, लपसी, गौहनिया, बस्थन्हवा एवं नेवादा ग्राम सभा में पंचायत भवन निर्माण की आधारशिला रखी गयी। इस दौरान PD आरपी सिंह, ब्लाक प्रमुख अशोक शुक्ला, बीजेपी नेता जटाशंकर शुक्ला, नितेश शर्मा, मौजूद रहे।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय