Home न्यूज़ बदला बदला नजर आएगा गोलघर काली मंदिर चौराहा, हो रही तैयारी

बदला बदला नजर आएगा गोलघर काली मंदिर चौराहा, हो रही तैयारी

गोरखपुर। जल्द ही आप की गोलघर काली मंदिर चौराहा बदला बदला नजर आएगा, इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

आएगा बिजली निगम की तरफ से गोरखपुर के गोलघर काली मंदिर चौराहे से लेकर दाएं और बाएं तरफ जाने वाली सड़क के आसपास बिजली के तारों व खंभों को शिफ्ट किया जाएगा।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने दस लाख रुपये का बजट दिया है। तार व पोल हटने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। दोनों तरफ की 250 मीटर लंबी सड़क चौड़ी की जानी है।

गोलघर काली मंदिर के पास चौराहे से दो तरफ सड़क जाती है। एक सड़क धर्मशाला फ्लाईओवर के लिए तो दूसरी पुलिस लाइंस की तरफ निकलती है। यही सड़कें चौड़ी की जानी हैं।

गोलघर काली मंदिर से धर्मशाला फ्लाईओवर की सड़क 120 मीटर लंबाई तक चौड़ी की जाएगी। इसी चौराहे से पुलिस लाइंस की तरफ कार्मल चौराहे तक जाने वाली सड़क 130 मीटर लंबी चौड़ी की जाएगी।

सड़क के दोनों तरफ बीच डिवाइडर से चार-चार मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। बिजली निगम के मुताबिक इन क्षेत्रों से 20 खंभे हटाए जाएंगे।

करीब 1.5 किलोमीटर तक ओवरहेड लाइन भी बदली जाएगी। दो ट्रांसफार्मर हटाए जाने हैं। सड़क चौड़ीकरण के बाद जाम की समस्या से निजात मिल सकती है।

सीओ कैंट का कार्यालय होगा शिफ्ट

गोलघर काली मंदिर चौराहे पर क्षेत्राधिकारी कैंट का दफ्तर है। सड़क चौड़ीकरण कर उसे भी पीछे की तरफ किया जाएगा। अभी दफ्तर सड़क की तरफ है। प्रवेश द्वार और पार्किंग का हिस्सा सड़क से सटा है।

दफ्तर पीछे होने से सड़क चौड़ी हो जाएगी। इसके बगल की बाउंड्री के पास ट्रांसफार्मर लगा है। इसे भी हटाकर सड़क के पीछे की तरफ किया जाएगा।

अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग भगवंत सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। बिजली निगम को दस लाख रुपये दिए गए हैं। तार व पोल जैसे ही हटेंगे, वैसे ही काम तेजी से निपटाया जाएगा। सड़कों के चौड़ीकरण से जाम की समस्या खत्म होगी।

एसडीओ बिजली निगम ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि काली मंदिर की सड़क चौड़ी की जानी है। जल्द ही खंभा, तार शिफ्ट कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। 400 केवीए के ट्रांसफार्मर हटाकर पीछे किए जाएंगे।

अधिशासी अभियंता टाउनहाल नवनीत प्रजापति और एसडीओ गोलघर ऐश्वर्य सिंह ने बेतियाहाता इलाके का निरीक्षण किया है। यहां अंडरग्राउंड केबल का काम किया गया है। अधिकारियों ने दुकानों के बाहर लगे मीटर को देखा। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। सबने अधिकारियों को अपनी परेशानी भी बताई है।

इस इलाके में लगभग सभी दुकानों व कामर्शियल भवनों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। ओवरहेड लाइन को पहले ही हटाकर अंडरग्राउंड कर दिया गया है। पिछले महीने ही अंडरग्राउंड केबल से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version